No title

 भुनी दाल भरी कचोड़ी 

सामग्री 

  • आटा - 500 ग्राम 
  • उड़द की दाल - 250 ग्राम 
  • घी - 500 ग्राम 
  • नमक - स्वादानुसार 
  • लाल मिर्च - इच्छानुसार 
  • सोंफ - आधा छोटा चम्मच 
  • हरा धनिया - एक मुटठी 
  • हींग - आधा छोटा चम्मच 
  • धनिया - आधा छोटा चम्मच 
  • बर्तन - कढाई , कलछुल , परात या थाली 

विधि 

  • उड़द की दाल को अच्छे से साफ कर लें और छः घन्टे पहले भिगो लें 
  • आटे कपो परात में छान लें और इसमें 500 ग्राम घी दाल लें और इसमें अपने स्वादानुसार नमक डाल लें 
  • अब इसे थोडा - थोडा पानी डालकर आते को मुलायम गूंद लें 
  • भीगी हुई उड़द की दाल का पानी निकालकार उसमें और पानी डालकर दोनों हाथों की सहायता से मसलकर उसका छिलका हटा लें 
  • अब दाल को बारीक पीस लें इसमें हींग , धनिया , सोंफ , लाल मिर्च , स्वादानुसार नमक तथा हरे धनिये को बारीक काटकर इसमें डालकर अच्छे से मिलाकर पिट्ठी तैयार कर लें 
  • अब कढाई को आग पर रखें और उसमें घी डालकर गरम कर लें उसमें पिट्ठी को भून लें 
  • अब आटे की छोटी - छोटी गोलियाँ बनाएं और उनमें अपने अंगूठे की सहायता गोलियों के बीच वाले हिस्से को दबाएँ 
  • अब दबायी हुई जगह पर थोड़ी - थोड़ी पिट्ठी भरकर उनके मुंह को अच्छी तरह से बंद करके अच्छे से लोई बना लें  
  • अब कढाई को आग पर रखकर उसमें घी गरम होने के लिए रख दें  
  • अब चकले पर लोई रखकर बेलन की सहायता से छोटे आकार में बेल लें 
  • अब कढाई में बिली हुई लोइयों को डालकर रंग लाल होने तकअच्छे से तल लें आपकी गरमा गरम दाल भरी कचोड़ी तैयार हैंआप इन्हें चटनी के साथ भी परोस सकते हैं     
Previous Post Next Post