gulab jamun recipe

 

गुलाब जामुन 

gulab-jamun-recipe


सामिग्री 

  • खोया /मावा - 200 ग्राम 
  • चीनी - 250 ग्राम 
  • मैदा - 30 ग्राम 
  • घी - 500 ग्राम 
  • किशमिश - 50 ग्राम 
  • गुलाबजल - 2-3  बूँद
  • बर्तन - भगोना ,कढाई ,कलछुल 

विधि 

  • भगोने में पानी लेकर उसमें चीनी डालकर उसे आग पर पाकर चाशनी बना लें चाशनी में गुलाबजल डालकर अलग रख दें 
  • मैदा को छानकर मावे में अच्छी तरह से मिला लें मिलाने के बाद मावे की छोटी -छोटी गोलियाँ बना लें गोलियों के बीच में एक -एक किशमिश रखकर दोबारा से गोलियाँ बना लें 
  • कढाई में घी गरम करें तथा उसमें गोलियाँ डालकर उन्हें धीमी आग पर सुनहरा होने तक भून लें 
  • इसके बाद तले हुए गुलाबजामुन को चाशनी में डालकर रख दें 
    • अच्छी तरह पर फूल जाने दें आपके गुलाबजामुन तैयार हैं आप इन्हें परोस सकते हैं
Previous Post Next Post